22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: RTI आवेदन में देरी करना LDA अधिकारी को पड़ा भारी, UPSIC ने 25 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के एक जन सूचना अधिकारी (PIO) को आरटीआई अधिनियम के तहत एक आवेदक को सूचना में देरी करना भारी पड़ गया. उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग (UPSIC) ने सूचना देने में देरी करने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग (UPSIC) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के एक जन सूचना अधिकारी (PIO) पर RTI अधिनियम के तहत एक आवेदक को सूचना देने में देरी करने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

तीन किस्तों में वसूल की जाएगी जुर्माने की राशि

यूपीएसआईसी आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को जुर्माने की राशि तीन किस्तों में वसूल करने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार, 11 सितंबर 2019 को आवेदक मोहनलाल साहू ने एलडीए से शहीद पथ पर सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर सी-7 में जोन और सेक्टर सी-6 में स्टेडियम और खेल परिसर के निर्माण के लिए चिन्हित दो जमीनों के उपयोग में बदलाव और पर्यटक अवकाश के लिए दी गई मंजूरी के बारे में एलडीए से पूछा था.

निर्धारित समय पर नहीं हुआ था मामले का निस्तारण

सूचना नहीं मिलने पर आवेदक ने 6 दिसंबर 2019 को प्रथम अपीलीय प्राधिकारी से संपर्क किया था, लेकिन निर्धारित समय में मामले का निस्तारण नहीं किया गया. बाद में, उन्होंने 19 फरवरी 2020 को यूपीएसआईसी के साथ दूसरी और अंतिम अपील दायर की थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel