27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

President In Lucknow: राष्‍ट्रपत‍ि के स्‍वागत की तैयारी हुई पूरी, ट्रैफ‍िक डायवर्जन को जानना है जरूरी

ट्रैफ‍िक डायवर्जन की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने दी. चिकित्सकीय इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस को पुलिस द्वारा रास्ता प्रदान किया जाएगा. इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सूचना देनी होगी.

Lucknow News: राजभवन और विधानभवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर रविवार और सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने दी. चिकित्सकीय इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस को पुलिस द्वारा रास्ता प्रदान किया जाएगा. इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर सूचना देनी होगी.

रविवार को छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था

इन रास्तों पर रहेगी रोक

  • अमौसी वीआइपी मोड़ से एयरपोर्ट की तरफ आने वाले वाहन बैरियर तिराहे से वीआइपी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे.

  • बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन की तरफ रोक रहेगी.

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • इंटरनेशनल, डोमेस्टिक एयरपोर्ट आगमन की तरफ से जा सकेंगे.

  • गोल्फ क्लब चौराहा अथवा लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से जा सकेंगे.

  • पार्क रोड से हजरतगंज, गोल्फ क्लब के रास्ते जा सकेंगे.

इन रास्तों पर रहेगी रोक

  • केकेसी तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की तरफ रोक रहेगी.

  • उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज से आने वाले वाहन लालबहादुर शास्त्री तिराहे से विधानभवन की तरफ रोक रहेगी.

  • बंदरियाबाग चौराहे से डीएसओ चौराहा की तरफ रोक रहेगी.

  • कैसरबाग आनंद सिनेमा हाल चौराहे से बर्लिंगटन, बाबू भवन और रायल होटल चौराहे की तरफ रोक रहेगी.

  • रायल होटल चौराहे से सिसेंडी के मध्य निर्धारित समय के बाद वाहनों का आवागमन पर रोक रहेगी.

  • निशातगंज की ओर से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज, विधानसभा मार्ग की तरफ रोक रहेगी.

  • गोमतीनगर, वाईएमसीए चौराहा, सिकंदरबाग से हजरतगंज की तरफ रोक रहेगी.

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, आलमबाग अथवा सदर कैंट के रास्ते जा सकेंगे.

  • लालबत्ती चौराहा अथवा उदयगंज तिराहे से सदर फ्लाईओवर के रास्ते जा सकेंगे.

  • गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, 1090 अथवा लालबत्ती चौराहे से कैंट के रास्ते जा सकेंगे.

  • बांसमंडी, नत्था तिराहे, आलमबाग अथवा परिवर्तन चौक के रास्ते जा सकेंगे.

  • सिसेंडी की तरफ से आने वाले वाहन लालबाग की तरफ जा सकेंगे.

  • संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक चौराहे से क्लार्क अवध के रास्ते जा सकेंगे.

  • सिटी बस का डायवर्जन

इन रास्तों पर रहेगी रोक

  • बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की तरफ.

  • हजरतगंज चौराहे से डीएसओ चौराहा, राजभवन की तरफ रोक रहेगी.

  • पॉलीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, डिगडिगा, समता मूलक, 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब की तरफ रोक रहेगी.

  • चारबाग से हुसैनगंज, हजरतगंज की तरफ रोक रहेगी.

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • लालबत्ती चौराहा अथवा गोल्फ क्लब के रास्ते जा सकेंगे.

  • सिकंदरबाग चौराहा अथवा पार्क रोड चौराहे से जा सकेंगे.

  • बादशाहनगर, महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते जा सकेंगे.

  • केकेसी, कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहे से लालबत्ती की तरफ से जा सकेंगे.

  • राणाप्रताप चौराहे से केकेसी तिराहे की तरफ जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें