2 नवंबर को आईआईटी कानपुर की स्थापना दिवस समारोह में रेल संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आएंगे. अश्विनी वैष्णव ने आईआईटी कानपुर से ही एमटेक किया है. उनको संस्थान का प्रतिष्ठित सम्मान एलुमिनी अवार्ड मिलेगा. आईआईटी कानपुर में 2 नवंबर को फाउंडेशन डे है, इस अवसर पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है. यह सम्मान समारोह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित किया जाएगा.
आईआईटी के अधिकारियों के मुताबिक रेल मंत्री ने अपने आने की सहमति दी है, इस कार्यक्रम में बाटला हाउस की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ आईपीएस करनाल सिंह (सेवानिवृत्त) के आने की संभावना है. उन्हें भी सतेंद्र दुबे अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
आईआईटी कानपुर का स्थापना दिवस दो नवंबर को मनाया जाएगा, जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर आयोजित होगा. कुछ लोग शामिल होंगे, जबकि देश और विदेश के अन्य हिस्सों से पुरातन छात्र ऑनलाइन जुड़ेंगे.
इन्हें किया जाएगा सम्मानित- केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के चेयरमैन सौरभ चंद्रा, बाटला हाउस एनकाउंटर करने वाले आईपीएस करनाल सिंह, ई-कॉमर्स कंपनी मॉगलिक्स के फाउंडर व सीईओ राहुल गर्ग, न्यूयॉर्क के गैलेक्सी डायमंड और ज्वेलरी के फाउंडर कुशल चंद संचेती, बीयांड ब्ल्यू कंसल्टिंग के सीईओ प्रदीप भार्गव को यह सम्मान दिया जाएगा.
इसके अलावा यूएस के चीफ रिस्क ऑफिसर डॉ. देव जुनेजा,इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर वर्तिका शुक्ला,इंडिगो पेंट्स के चेयरमैन हेमंत जालान,मिंत्रा के फाउंडर मुकेश बंसल इनके अलावा संस्थान के कुछ और भी पूर्व छात्र है जिन्हें सम्मानित किया जाएगा.
इनपुट : आयुष तिवारी