31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kanpur News: IIT कानपुर में तीन दिनों में 808 स्टूडेंट्स को मिली जॉब, 74 छात्रों को विदेश में काम का ऑफर

Kanpur News: कानपुर आईआईटी ने प्लेसमेंट 2022-23 की ड्राइव के पहले चरण में विदेशी कंपनियां छात्रों को आकर्षक ऑफर पर विदेश में नौकरी दी है. तीन दिन तक चली प्लेसमेंट ड्राइव में 74 छात्रों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है. जबकि पिछले वर्ष कुल 47 छात्रों को ही विदेश में नौकरी मिली थी.

Kanpur News: कानपुर आईआईटी की प्रतिष्ठा विदेशों तक फैली है. इसका असर दिखा है प्लेसमेंट 2022-23 की ड्राइव के पहले चरण में ही. विदेशी कंपनियां IIT के छात्रों को आकर्षक ऑफर पर विदेश में नौकरी दी है. तीन दिन तक चली प्लेसमेंट ड्राइव में 74 छात्रों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है. जबकि पिछले वर्ष कुल 47 छात्रों को ही विदेश में नौकरी मिली थी. वहीं सिर्फ तीन दिन में 808 छात्रों को जॉब मिल गई. इस साल आईआईटी में प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत ही रिकॉर्ड के साथ में हुई. इस वर्ष आईआईटी कानपुर ने इंटरनेशनल ऑफर, घरेलू ऑफर और पहले दिन जॉब ऑफर समेत कई नए रिकार्ड बनाए हैं.

808 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर में हर साल की तरह एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण शुरू हुआ है. 15 दिसंबर तक चलने वाले ड्राइव के तीसरे दिन तक ही संस्थान के करीब 65 फीसदी यानी 808 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर हो चुकी है. इस साल इंटरनेशनल अधिकतम पैकेज एक छात्र को चार करोड़ रुपये का मिला है जबकि पिछले वर्ष तक अधिकतम पैकेज रिकार्ड 2.5 करोड़ रुपये का था. इसी तरह घरेलू अधिकतम पैकेज 1.90 करोड़ रुपये मिला है, जबकि पिछले वर्षों में 1.2 करोड़ रुपये का रिकार्ड था. इस साल 36 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिल चुका है. जबकि पिछले वर्ष 49 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला था.

स्टार्टअप कंपनियों ने दिए आकर्षक पैकेज

इस साल के प्लेसमेंट ड्राइव में मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ स्टार्टअप कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं. ये स्टार्टअप कंपनियां छात्रों को आकर्षक पैकेज पर जॉब ऑफर कर रही हैं. सिर्फ तीन दिन में ही 145 से अधिक कंपनियों ने छात्रों को जॉब ऑफर की है. प्रमुख रूप से कोर इंजीनियरिंग व साफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनियां हैं. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर छात्रों को मिल रहे जॉब ऑफर से उत्साहित हैं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें