34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में इजाफा, जयंत चौधरी ने सरकार से पूछा मूल्य वृद्धि का कारण

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल के दामों में भी बढ़ोतरी को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार का घेराव किया है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से मूल्य वृद्धि का कारण पूछा है.

Lucknow News: एक अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर को जोड़ने वाले लगभग सभी टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूले जाने वाले शुल्क की दरें बढ़ने जा रही हैं, जिसके चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है. बढ़ती महंगाई को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार का घेराव किया है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से मूल्य वृद्धि का कारण पूछा है.

जयंत चौधरी ने पूछा मूल्य वृद्धि का कारण

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर पूछा, ‘इस मूल्य वृद्धि का कारण क्या है? एक अप्रैल से टोल वसूला जाना था। क्या यातायात की मात्रा मंत्रालय और रियायतग्राही के अनुमान से कम है? एक बार जब खिंचाव को बनाए रखने के लिए अनुबंध दिया गया है, तो टोल बढ़ाने की क्या अनिवार्यता है?’

1 अप्रैल से लागू होंगी संशोधित दरें

दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. पहले जो टोल 140 रुपए प्रस्तावित था वह अब बढ़कर लगभग 155 रुपये तक लगेगा. दिल्ली-मेरठ के अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरें 10 फीसदी से अधिक बढ़ने जा रही हैं.135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर भी 1 अप्रैल से संशोधित दरें लागू हो जाएंगी.

Also Read: Lucknow News: RLD के विधायकों की बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा, बनेगा नया संगठन
155-160 रुपये के बीच होंगी नई दरें

एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल लगाने को सहमति दी है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बीते साल अगस्त के प्रस्ताव से 10 से 12 फीसदी टोल दर बढ़ाने का सुझाव दिया है, जिसके बाद अब नई दरें 155-160 रुपये के बीच रहने का अनुमान है.

जयंत चौधरी ने की नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक

इधर, रालोद ने आज नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक बुलाई. बैठक में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने कहा कि विधायकों के साथ पहली औपचारिक बैठक है, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही बताया गया कि संगठन को भंग किया है. साथ ही बताया कि अब नया संगठन बनेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें