29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ITI Admission Last Date: ITI में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर, निजी आईटीआई में 29 सितंबर तक मौका

राजकीय व निजी आईटीआई (ITI) में प्रवेश के लिये अंतिम मौका उपलब्ध कराया गया है. राजकीय संस्थानों में प्रवेश के लिये अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑलाइन आवेदन करना होगा. जिलों में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों की रिक्त सीट पर आवंटन के लिये जिले के नोडल प्रधानाचार्य ये संपर्क किया जा सकता है.

Lucknow: राजकीय आईटीआई (ITI Admission) में प्रवेश के लिये अभ्यर्थियों को 30 सितंबर तक मौका मिलेगा. वहीं निजी आईटीआई में 29 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रवेश के लिये पंजीकरण कराना होगा. विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास व अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आईटीआई में प्रवेश के लिये चौथा चरण

अधिशासी निदेशक ने बताया कि बताया कि राजकीय संस्थानों में प्रवेश के लिये अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर चौथे चरण के लिएऑलाइन आवेदन करना होगा. जिलों में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों के विकल्प के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त सीट पर आवंटन के लिये जिले के नोडल प्रधानाचार्य ये संपर्क किया जा सकता है. राजकीय संस्थानों में पूर्व पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही की जाएगी.

जिलास्तर पर गठित समिति फाइनल करेगी प्रवेश सूची

इसके बाद उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष नये आनलाइन आवेदनकर्ता की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन किया जाएगा. निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अनुसार चौथे चरण में राजकीय संस्थानों के लिये रिक्त सीटों पर चयन/ प्रवेश जनपद स्तर पर शासनादेश में गठित समिति करेगी. समिति से अनुमोदित आवंटित सूची संस्थान के सूचना पट पर प्रदर्शित करायी जायेगी. राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद) व अस्थायी पते से संबंधित जिले की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

SCVT पोर्टल पर अपलोड करना होगा डाटा

प्रवेश प्रक्रिया के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि अभ्यर्थी के आनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार, उसके शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्रों के सही पाये जाने पर प्रवेश दिया जाए. राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिये तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित है. निर्धारित तिथि तक सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापित करें.

तीसरे चरण की प्रकिया 22 सितंबर को हुई खत्म

निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2022 रात 12 बजे निर्धारित है. अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तीसरे चरण प्रवेश प्रक्रिया के बाद रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने, राजकीय एवं निजी संस्थानों के लिये नवीन आवेदनकर्ताओं से आनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2022 तक आमंत्रित किये गये थे.

सभी आईटीआई को उपलब्ध करायी गयी है मेरिट सूची

सभी गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन आनलाइन आवेदनकर्ता) की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची संबंधित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है. निजी संस्थानों के लिए राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी. जिसके अनुसार वे नियमानुसार प्रवेश पूर्ण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें