7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC कराएगा थाईलैंड की सैर, छह दिन पांच रात के पैकेज के लिये खर्च करने होंगे 73,700 रुपये

IRCTC लखनऊ से थाईलैंड का टूर ले जाएगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था व भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लंच, डिनर) आईआरसीटीसी करेगा. इसके अलावा जल्द ही लखनऊ से सिंगापुर व मलेशिया के टूर की घोषणा की जाएगी.

Lucknow: IRCTC लखनऊ से थाईलैंड (Lucknow to Thailand) के लिये हवाई टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज में पटाया (Pattaya) में अलकजार शो, कोरल आईलैंड, नांग नूच ट्रॉपकल गार्डन, बैंकाक (Bangkok) में जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा. ये टूर पैकेज 5 से 10 दिसंबर तक होगा.

भारतीय खाने की रहेगी व्यवस्था

आईआरसीटी (IRCTC) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से बैंकाक (Thailand) वाया कोलकाता व वापसी की यात्रा बैंकाक (Thailand) से लखनऊ वाया बंगलुरु व्यवस्था की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज (IRCTC Tour Package) में जाने-आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था व भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लंच, डिनर) आईआरसीटीसी करेगा.

पहले आओ पहले पाओ आधार पर होगी बुकिंग

IRCTC के इस टूर पैकेज में दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 73,700 रुपये होगा।. इस पैकेज की बुकिंग ”पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर की जाएगी. बुकिंग के समय आवश्यक डाक्युमेंट प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट मूल या बैंक द्वारा प्रमाणित, समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डालर या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डालर की व्यवस्था करनी होगी.

जल्द ही सिंगापुर और मलेशिया टूर की होगी घोषणा

IRCTC के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि आवेदक को दो फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), सफेद पृष्ठभूमि और मैट फिनिश, बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ देनी होगी. अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि Thailand के अलावा लखनऊ से सिंगापुर व मलेशिया के टूर की घोषणा शीघ्र की जाएगी. लखनऊ से कई अन्य हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक में कुछ सीटें बची हैं. इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं.

कई अन्य टूर में अभी बची हैं सीटें

टूर पैकेज दिनांक पैकेज का मूल्य

  • लखनऊ से केरल 15 से 21 अक्टूबर रू. 47200

  • लखनऊ से गोवा 5 से 8 नवंबर रू. 26880

  • लखनऊ से अंडमान 4 से 9 नवंबर रू. 57960

  • लखनऊ से राजस्थान 12 से 19 नवंबर रू. 45600

IRCTC की वेबसाइट से करायी जा सकती है बुकिंग

इन यात्रा की बुकिंग के लिये लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये 8287930922/8287930902/8287930911 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel