14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यूपी से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी और डिब्रूगढ़ से पठानकोट कैंट के लिए ट्रेनें चलाई हैं. न्यू जलपाईगुड़ी से 1 सितंबर को पठानकोट कैंट के लिए ट्रेन चलेगी और 4 सितंबर को डिब्रूगढ़ से एक अन्य ट्रेन पठानकोट के लिए रवाना होगी.

Indian Railways News: अगर आप भी गणेश उत्सव (Today Cancelled Train List 1 Sep 2022) मनाने के लिए अपने शहर से कहीं रेलवे सफर पर जा रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. इंडियन रेलवे ने 1 सितंबर को देश में विभिन्न स्थानों से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस त्योहार के मौसम में आप अगर आपने घुमने का प्लान बना लिया है तो घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें, ताकि आपको परेशानी न झेलनी पड़े.

रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी और डिब्रूगढ़ से पठानकोट कैंट के लिए ट्रेनें चलाई हैं. न्यू जलपाईगुड़ी से 1 सितंबर को पठानकोट कैंट के लिए ट्रेन चलेगी और 4 सितंबर को डिब्रूगढ़ से एक अन्य ट्रेन पठानकोट के लिए रवाना होगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी-पठानकोट कैंट स्पेशल (05714) रेलगाड़ी 1 सितंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से रात साढ़े 9 बजे चलेगी. यह तीसरे दिन सुबह 10:35 पर पठानकोट कैंट पहुंचेगी.

Also Read: Agra News: सड़क किनारे झाड़ियों में बेहोश मिली महिला, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

ट्रेन नंबर 05912 डिब्रूगढ़-पठानकोट कैंट स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर को डिब्रूगढ़ से शाम 6.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 6.45 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, हरमुति, विश्वनाथ चारली, बांगापाड़ा नार्थ, न्यूमिसामारी, उदलगुड़ी, रंगिया, न्यू बोगोईगाव, कोकराझार, न्यूकूचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोइ, कटिहार जं., नौगछिया, ,खगडि़या, बरौनी जं., हाज़ीपुर जं., छपरा, सीवान, गोरखुपर जं., गोंडा जं., बाराबंकी जं., लखनऊ, हरदोई, बरेली जं., मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जं., अंबाला छावनी, लुधियाना जं. और जालंधर छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी .

जम्मू मेल का मनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छावनी से निकलने वाली जम्मू मेल को मनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का फैसला किया है. ट्रेन नंबर 14033 दिल्ली जं.- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल सुबह 7.36 बजे जबकि ट्रेन नंबर 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जं. जम्मू मेल दोपहर 2.59 बजे मनवाल स्टेशन पर ठहरेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव 31 अगस्त से 6 सितंबर तक दो मिनट की अवधि के लिए प्रदान किया जायेगा. गौरतलब है कि जम्मू मेल दिल्ली से रात 8.05 बजे रवाना होकर रात 12.02 बजे अंबाला छावनी और सुबह 9.20 बजे कटरा पहुंचती है. वापसी में ट्रेन कटरा से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर रात 12.28 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.30 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें