38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव…

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने खुली जीप से सफारी पार्क का भ्रमण कर पर्यटक बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने सफारी पार्क को देश की पहचान बताया. निदेशक से कहा कि अधिक से अधिक पर्यटकों को लाने का काम करें और धन की कमी होने पर उनसे बताएं. उन्होंने राज्य सरकार से बात करने का वादा किया है.

Etawah Lion Safari News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने खुली जीप से सफारी पार्क का भ्रमण किया और पर्यटक बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने सफारी पार्क को देश की पहचान बताया. उन्होंने निदेशक से कहा कि अधिक से अधिक पर्यटकों को लाने का काम करें और धन की कमी होने पर उनसे बताएं. उन्होंने राज्य सरकार से बात करने का वादा किया है. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम ने लॉयन सफारी के अधिकारियों से वहां पाले जा रहे पशुओं के बारे में भी जानकारी ली.

Undefined
इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव... 7

सफारी प्रबंधन से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को लाने का काम करें. वहीं, सफारी का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में अपने भाव प्रकट किए. सफारी के उपनिदेशक अरुण कुमार ने उन्हें कॉफी टेबल बुक भी भेंट की. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का पहली बार अवलोकन करने पहुंचे सपा संरक्षक बेहद खुश नजर आए.

Undefined
इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव... 8

बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इटावा सफारी पार्क को देखने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद मंगलवार को वो यहां पार्क देखने के लिए पहुंचे थे. इटावा लायन सफारी एशिया की सबसे बड़ी सफारी में से एक है. इस विशालकाय सफारी का क्षेत्रफल 350 हेक्टेयर है. इस सफारी में सिर्फ शेर ही नहीं हैं बल्कि अब यह जैव विविधता वाले स्थल के रूप में विकसित होती जा रही है.

Undefined
इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव... 9

पार्क के मुख्य द्वार पर इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह व क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुलायम ने लायन सफारी का खुली जीप में भ्रमण किया. उन्होंने शेर को देखकर कहा, ‘वाह! बहुत बढ़िया.’

Undefined
इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव... 10

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘इटावा सफारी के उद्घाटन से पहले 2013 में आया था. इसके बाद अब आया हूं.’ उन्होंने हिरण और भालू भी सफारी में देखे. सफारी घूमने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में अपने अनुभव लिखे. पूर्व सीएम ने सफारी को देश की पहचान बताया.

Undefined
इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव... 11

यूपी में स्थित इटावा का लॉयन सफारी एशिया का पहला ब्रीड डेवलपमेंट का स्थान भी है. यहां पर शेरों की विभिन्न प्रजातियों को सुरक्षित बनाने के लिए कार्य करने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं. हालांकि, अभी इसको धरातल पर लागू नहीं किया जा सका है.

Undefined
इटावा की लॉयन सफारी में आखिर ऐसा क्या है जिसे देख खिलखिला पड़े सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव... 12

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क को देश की पहचान बताया है. उन्होंने यहां करीब एक घंटे तक सफारी का बारीकी से अवलोकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें