25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बुरे फंसे मशहूर शायर मुनव्‍वर राना, तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से करने पर लखनऊ में FIR दर्ज

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने के आरोप में मशहूर शायर मुनव्वर राना (Famous poet munavwar rana) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

मशहूर शायर मुनव्‍वर राना (Famous poet munavwar rana) की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. जहां महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने के आरोप में मुनव्‍वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई है. सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक आंबेडकर महासभा ने मुनव्वर राना के तालिबान और महर्षि वाल्मीकि की तुलना करते हुए दिए गए बयान पर नाराजगी जताई. जिसके बाद पीएल भारती ने शुक्रवार को तहरीर दी, जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज हुई है. आरोप है कि मुन्नवर राना ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है.

शायर मुनव्वर राना ने क्या कहा था?

शायर मुनव्वर राना (Famous poet munavwar rana) ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि तालिबान उतने ही आतंकी हैं, जितने रामायण लिखने वाले वाल्मीकि हैं. राना से पूछा गया था कि तालिबान आतंकी संगठन है या नहीं. इसके जवाब में मशहूर शायर ने कहा था कि अगर वाल्‍मीकि रामायण लिखते हैं तो वह देवता हो जाते हैं, उससे पहले वह डाकू थे. आदमी का किरदार बदलता रहता है.

Also Read: ‘हिंदुस्तान को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है’,मुनव्वर राणा के बिगड़े बोल
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

इससे पहले भी मुनव्वर राना ने कहा था कि प्रदेश में तालिबान जैसा काम हो रहा है. उन्होंने कहा था, ‘जबतक यह सरकार है कुछ भी कर सकती है. लेकिन मौसम हमेशा एक-सा नहीं रहता है. धर्मांतरण जैसे मसलों से मुल्क बर्बाद होता है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क पहले जैसा था, वैसा हो जाए. उत्तर प्रदेश में भी थोड़े बहुत तालिबानी हैं, यहां सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू तालिबानी भी होते हैं. आतंकवादी क्या मुसलमान ही होते हैं, हिन्दू भी होते हैं. महात्मा गांधी सीधे थे और नाथूराम गोडसे तालिबानी था. यूपी में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है. ”

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब मुनव्वर राना पर विवादित बयान देने का आरोप लगा हो, इससे पहले भी वे कई दफे अपने बयानों के जरिए से विवाद खड़ा कर चुके हैं. हाल ही में मुनव्वर राना ने ऐलान किया था कि यदि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से बनती है तो वे यूपी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा था कि यदि योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम बनते हैं तो मैं समझ जाऊंगा कि यह राज्य मुसलमानों के लिए रहने लायक नहीं है.

Also Read: UP Monsoon session : सपा विधायकों ने विधानसभा के सामने सिर पर एलपीजी सिलेंडर रख किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें