Corona Virus in UP, Covid Caccination 2.0: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 81 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 469 लोगों की मौत भी हो गई है. यूपी में भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है. बीते एक दिन में लखनउ में कोरोना के 935 नए मामले सामने आए है, और 4 मरीजों की मौत हो गई है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए यूपी सरकार ने 3 अप्रैल तक लखनऊ के सभी कोर्ट बंद कर दिए हैं, मॉल को सील कर दिया गया है. यूपी में कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कोरोना समीक्षा बैठक में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया था.
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी न्यायालय को 3 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है. बता दें, न्यायिक अधिकारियों समेत 20 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद ये फैसला किया गया. गौरतलब है कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 935 नए केस सामने आए हैं. वहीं, लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने के आरोप में फन मॉल को प्रशासन ने सील कर दिया है.
यूपी के वाराणसी में भी कोरोना के मामलों में तोजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन वाराणसी में धारा 144 लगा दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि अगले आदेश तक पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगी. जिला प्रशासन ने सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से चार और मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,773 हो गई. राज्य सरकार की एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 836 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,273 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक जिन चार लोगों की मौत हुई वे लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद ओर सुल्तानपुर से थे.