UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. शनिवार, 22 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...
यूपी में शुक्रवार को एक दिन में कुल 2,37,109 सैम्पल की जांच की गयी. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 16,740 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,76,98,882 सैम्पल की जांच की गयी है. पिछले 24 घण्टों में 15,757 तथा अब तक 18,13,485 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 96,642 एक्टिव मामले हैं.
उन्होंने कहा कि, अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. हर जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता है. कोरोना पर स्वदेशी वैक्सीन प्रभावी है. अलीगढ़ में 96 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है. अलीगढ़ में 57 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगी हैं. अलीगढ़ में 62% पात्रों को बूस्टर डोज लग चुकी है, जबकि 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने अलीगढ़ जिला अस्पताल में कोविड प्रबंधन का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से यह दावा किया है कि कोरोना के प्रबंधन में यूपी नंबर वन रहा है. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर खतरनाक नहीं है. बस, थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना का ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार तो तेज है लेकिन यह ज्यादा खतरनाक नहीं है.
यूपी में तीसरी लहर के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 16,142 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. यूपी में इस दौरान 241457 कोरोना टेस्ट किए गए. राहत की खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 17,600 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 95,866 हैं.