UP Corona Update Live: यूपी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार, 11 जनवरी 2022 को कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ...
आगरा में सोमवार को सक्रिय कोविड मामलों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया है. इस बीच आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने शहर में नए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. शहर में जिम और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है. मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
तीसरी लहर के बीच कानपुर में सोमवार को पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत रिपोर्ट की गई है. संक्रमित महिला 9 माह की गर्भवती थी महिला के ह्रदय के वॉल्व खराब थे. हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल में उसका प्रसव होना था, लेकिन ऑपरेशन से पहले जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद तबियत बिगड़ी और मौत हो गई.
अलीगढ़ में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर रोज़ 100 से अधिक का इजाफा हो रहा है. सोमवार को पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 10 दिनों में 621 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. अब अलीगढ़ में 610 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए यूपी में 72 हजार निगरानी समितियां सक्रिय रूप से स्क्रीनिंग का कार्य कर रहीं हैं. जोकि डोर-टू-डोर जाकर कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रहीं, कोविड की मेडिसिन किट उपलब्ध करा रहीं हैं. आगामी 15 जनवरी तक 15 से 17 वर्ष के सभी किशोरों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है. जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली, उनकी सूची बनाकर आई.सी.सी.सी. के माध्यम से उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नड्डा ने खुद ट्वीट कर बताया कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, उन्होंने कहा कि, अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने सम्पर्क में आए लोगों से जांच की अपील की है.
मेरठ में सोमवार को 1030 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 3225 है. वहीं 3203 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 22 कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक संक्रमित की मौत भी हुई है, जबकि 24 मरीज कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं.