19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम योगी ने 1.25 करोड़ लोगों को दिया रोजगार ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ का हुआ शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सुबह 11 बजे इसका वर्चुअल लॉन्चिंग किया गया.इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए इस कार्यक्रम की विशेषता को विस्तार से बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सुबह 11 बजे इसका वर्चुअल लॉन्चिंग किया गया. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए इस कार्यक्रम की विशेषता को विस्तार से बताया.

कार्यक्रम में 1.25 करोड़ से अधिक रोजगार दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम” के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश की जनता की ओर से अभिनंदन किया. सीएम योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम में 1.25 करोड़ से अधिक रोजगार दिया जा रहा है.

51 लाख उद्यमियों को ऋण भी मिलेगा

उन्होंने बताया कि इस संकटकाल में रोजगार देने की शुरुआत के साथ ही 51 लाख उद्यमियों को ऋण भी मिलेगा. उद्यमियों को 10000 करोड़ का ऋण दिया जा रहा है. इसमें 2.40 लाख MSME इकाइयां शामिल हैं. साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि 1 लाख 35 हज़ार नई इकाइयां इसमें शामिल हैं. सीएम योगी ने बताया कि योजना से कामगारों व श्रमिकों को लाभ होगा. 30 लाख से ज्यादा कामगारों की स्किल मैपिंग की बात सीएम ने कही.उन्होंने बताया कि अब छोटी इकाइयों को ऋण ट्रांसफर हो सकेगा.

यूपी इतनी बड़ी संख्या में रोजगार देने वाला पहला राज्य बना

उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की मौजूद के बीच प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अलावा MSME के लिए कर्ज भी दिया जाएगा. इसके साथ ही यूपी इतनी बड़ी संख्या में रोजगार देने वाला पहला राज्य बन जाएगा.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 6 जिलों के ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. सहज सेवा केंद्रों के अलावा किसान विज्ञान केंद्रों में भी लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

उद्योगों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में केंद्र सरकार और यूपी सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए योगी सरकार लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है.सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के इंतजाम की कवायद शुरू की है, जिसके तहत यह आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की जा रही है. जिसमें उद्योगों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में केंद्र सरकार और यूपी सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे.

प्रदेश के ये 31 जिले इस रोजगार अभियान के तहत जोड़े जाएंगे

इस रोजगार अभियान के तहत प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बांदा, बस्ती, गोंडा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, कौशांबी, खीरी, कुशीनगर, महराजगंज, अंबेडकर नगर, मिर्जापुर, देवरिया, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीर नगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर,जौनपुर, उन्नाव और वाराणसी जिलों को जोड़ा जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज का ऐलान किया था 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक संकट से उबरने के लिए देश को 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज का ऐलान किया था.इस अभियान के तहत 25 तरह के कार्यों को चिह्नित किया गया है. प्रवासी मजदूरों को इन कार्यों से जोड़कर रोजगार दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें