10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान की सीएम योगी आदित्यनाथ ने की खिंचाई, विवादित बोल पर कही बड़ी बात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है. भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है.

Lucknow News: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित कर दिया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली. मगर भाजपा ने इस विषय पर कांग्रेस पर चौतरफा हमला कर दिया है. इस कमेंट को लेकर देशभर में चर्चा भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर कांग्रेस की आलोचना करते हुये अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है. यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है. भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है. भारत की जनजाति समाज का भी अपमान है और भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति जी के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है. सीएम योगी ने कहा, ‘मैं इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं, अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. यह देश इस प्रकार के किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है.’

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel