8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: जयपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई बारातियों की कार, मौके पर चार लोगों की मौत, दूल्हे की हालत नाजुक

Agra News: आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा पर एक भीषण सड़क एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई. और 9 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे टोल कर्मियों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Agra News: आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा पर सुबह तड़के एक भीषण सड़क एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई. और 9 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे टोल कर्मियों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग फोर्स गाड़ी में सवार होकर राजस्थान से बिहार के पटना में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

राजस्थान से पटना जा रहे थे बाराती

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला राजसमंद बीम गांव सारौढ़ निवासी नैनाराम की शादी पटना में थी. दूल्हा नैनाराम शादी के लिए फोर्स गाड़ी आरजे 09 टीए 2516 से पटना जा रहे थे. वहीं गाड़ी में दुल्हे के साथ 11 लोग और 2 ड्राइवर मौजूद थे. सुबह 5:00 बजे कोरई टोल प्लाजा के पास हाईवे पर अचानक से ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी में टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक में जा घुसी.

तीन लोगों की मौके पर हुई मौत

इस दौरान अचानक से गाड़ी में से चीख-पुकार की आवाज आने लगी. चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. और टोल कर्मियों और ग्रामीणों ने गाड़ी में से लोगों को निकालना शुरू किया. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. और करीब 10 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई.

घायलों को इलाज जारी

हादसे की वजह से गाड़ी में मौजूद पेमाराम, हेमराम, तारा देवी और चालक प्रवीण ने दम तोड़ दिया. वहीं दूल्हा नैनाराम की हालत गंभीर बताई जा रही है. गाड़ी में मौजूद लोगों में घायल कमलेश, लोकेश, जगदीश, नरेंद्र, लक्ष्मण व प्रकाश का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel