13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे को मारी गई गोली, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Uttar Pradesh News : घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद कौशल किशोर Kaushal Kishore Son) के बेटे के सीने में गोली लगी है. पुलिस ने कहा, सांसद के बेटे आयुष को बंदूक की गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore Son) के बेटे को गोली मार दी गयी है. ये हादसा बुधवार को सुबह हुआ है. बता दें कि बीजेपी सांसद के बेटे का नाम आयुष है. इस घटना के बाद गोलीबारी में घायल सांसद के बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

वही इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद कौशल किशोर के बेटे के सीने में गोली लगी है. पुलिस ने कहा, सांसद के बेटे आयुष को बंदूक की गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर है. पुलिस ने आगे कहा कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू की जांच की जा रही है.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021: आरक्षण सूची जारी होने से पहले ग्राम प्रधान की जातिवार लिस्ट वायरल, अधिकारियों में मचा हड़कंप
हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं घटना पर चौंकाने वाल खुलासा है. खबरों की माने तो आयुष के साले ने पुलिस ने का सामाने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सांसद पुत्र के कहने पर उसके साले ने ही गोली मारी थी. पूछताछ के दौरान आयुष के साले ने गोली मारने की बात कबूल कर ली है. इस खुलासे के बाद सामने पुलिस ने आयुष के साले को हिरासत में ले लिया है.

इस इस घटना के बाद भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेटे को दौड़ाकर गोली मारी गयी है. सुबह वह अपने साले के साथ टहलने निकला था. इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी. वह हमलावर की शक्ल देख नहीं पाया. पुलिस इस पूरे मामले में हमारा सहयोग कर रही है. हमने अभी तहरीर नहीं दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel