14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election: बरेली-रामपुर सीट पर BJP ने लहराया परचम, बीजेपी के कुंवर महाराज सिंह ने दर्ज की जीत

UP MLC Election Result : स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार यानी आज सुबह आठ बजे से मतगणना अब खत्म हो चुकी है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने जीत दर्ज की है.

Bareilly Rampur MLC Election: उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (MLC) की रामपुर-बरेली सीट के लिए मतगणना लगातार जारी है. सुबह आठ बजे से बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में चल रही मतगणना अब समाप्त हो चुकी है. बरेली सीट पर 24 वर्ष के बनवास के बाद भाजपा ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी और बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह ने 3826 वोट से जीत दर्ज की है.

भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह दूसरे राउंड में भी आगे

रामपुर- बरेली एमएलसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह दूसरे राउंड में भी काफी अंतर से आगे हैं. दूसरे चक्र में वोटों की गणना हो चुकी है. प्रथम वरीयताओं के मतों में भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को 3722, सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना को 380, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रत्याशी अच्छन अंसारी को 16, अस्वीकृत मत 82.09 अप्रैल को 28 पोलिंग बूथ पर 4880 में से 4752 मतदाताओं ने मतदान किया. तीसरे और अंतिम राउंड की मतगणना चल रही है. कुछ ही देर में भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होने की उम्मीद.

पहले राउंड में भाजपा ने बनाई बढ़त

रामपुर- बरेली एमएलसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह काफी अंतर से आगे चल रहे हैं. प्रथम चरण की गिनती में 2100 वोटों की गणना. प्रथम वरीयताओं के मतों में भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को 1881, सपा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना को 179, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रत्याशी अच्छन अंसारी को 06, अस्वीकृत मत 34. प्रथम राउंड में भाजपा ने बनाई लंबी बढ़त.

इन दिग्गजों ने किया मतदान

बरेली के बूथ संख्या एक जिला पंचायत पर 69 मतदाता हैं. इनमें से 63 ने मतदान किया. 9 अप्रैल को मतदान के दिन यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया.

Also Read: UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी एमएलसी चुनाव की 27 सीटों के लिए मतगणना शुरू, जल्द आने लगेंगे रूझान
4752 ने मतदाताओं ने किया मतदान

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4880 में से 4752 ने मतदान किया है. इस सीट पर 2609 पुरुष और 2271 महिला मतदाता हैं. एमएलसी चुनाव में सांसद, विधायक, एमएलसी, चैयरमेन,पार्षद, सभासद, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी और प्रधान मतदान करते हैं. दोनों जिलों के जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया है.

बदायूं में भाजपा का एमएलसी निर्विरोध

बदायूं एमएलसी सीट पर सपा प्रत्याशी सिनोद शाक्य दीपू ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी बागीश पाठक निर्विरोध एमएलसी बन चुके हैं.

शाहजहांपुर-पीलीभीत सीट पर कड़ा मुकाबला

इस सीट पर सपा-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. वर्तमान में यह सीट सपा के पास है. यहाँ के एमएलसी अमित यादव रिंकू एक बार फिर सपा के टिकट पर मैदान में हैं. वह शाहजहांपुर के हैं, जबकि भाजपा ने पीलीभीत के डॉ. सुधीर गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. यहाँ के 27 पोलिंग बूथ पर 4193 मतदाता हैं. इसमें शाहजहांपुर के 2440 मतदाताओं के लिए 18 और पीलीभीत के 1753 मतदाताओं के 09 बूथ बनाएं गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें