28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Gorakhpur News: आजमगढ़ की जीत से उत्‍साहित निरहुआ का दावा- समाजवादी पार्टी अब समाप्त वाली पार्टी

भोजपुरी फ‍िल्‍मों के स्‍टार और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि अब राष्ट्रवाद ही प्रबल होगा. यह अवधारणा देश के हित में है. उदयपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे वोट की तुष्टिकरण की राजनीति है. आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता था और आजमगढ़ में भाजपा ने बड़ा उलटफेर कर दिया है.

Gorakhpur News: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में विजय हासिल करने की बात पहली बार गोरखपुर पहुंचे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गोरक्षनाथ मंदिर पहुंच कर गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया. ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए निरहुआ ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है.

8 हजार से अधिक मतों से मात दी

भोजपुरी फ‍िल्‍मों के स्‍टार और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि अब राष्ट्रवाद ही प्रबल होगा. यह अवधारणा देश के हित में है. उदयपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे वोट की तुष्टिकरण की राजनीति है. आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था और आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. लोकसभा उपचुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा से सांसद प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8 हजार से अधिक मतों से मात दी. इस सीट पर भाजपा की जीत 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा संकेत है.

Undefined
Gorakhpur news: आजमगढ़ की जीत से उत्‍साहित निरहुआ का दावा- समाजवादी पार्टी अब समाप्त वाली पार्टी 2
‘राजस्‍थान सरकार की गलती है’

चुनाव प्रचार के दौरान कलाकार कह कर विपक्ष की ओर से कटाक्ष किए जाने के सवाल पर दिनेश लाल यादव ने कहा, ‘यह उनकी अज्ञानता है. मेरे गुरु योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि कला ईश्वर का उपहार है. जब मैंने मंदिर में नटराज की मूर्ति देखी तो मैं मुस्कुराया क्योंकि मुझ पर टिप्पणी करने वाले ने न केवल भगवान के उपहार बल्कि भगवान का भी मजाक उड़ाया है.’ राजस्थान सरकार की ये बड़ी चूक है. उन्होंने कन्हैयालाल की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. अगर तत्काल कार्रवाई की गई होती तो यह घटना नहीं घटित होती.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें