Ayodhya Deepotsav 2021 LIVE Updates: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम को लेकर देश-दुनिया में उल्लास है. समूची अयोध्या नगरी प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन है. दीपोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग मौजूद हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अयोध्या त्रेता युग की दिवाली के साथ त्रेता युग के विकास का साक्षी बन रहा है. जब भी हमने धैर्य रखा है, हमें सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि छद्म वेश में आने वालों से सावधान रहें. पहले कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. लेकिन, लोगों के धैर्य के चलते हमें सफलता मिली. आज प्रभु के आगमन से जुड़े और दीपोत्सव के आयोजन से जुड़ने वाले हैं. उन्होंने दीपोत्सव को अयोध्या के उल्लास से जोड़ा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2023 तक अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा. इसे कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. सीएम योगी ने जिक्र किया कि काशी में आज विकास हो रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण भी जल्द किया जा रहा है. पहले कब्रिस्तान की बाउंड्री पर पैसा खर्च हुआ, आज मंदिर का निर्माण हो रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज आगरा, लखनऊ, बनारस में दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. 2017 के पहले दीपोत्सव के दौरान कई नौजवान मिले. उनका एक ही नारा था- योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो. आज हमने नारे लगाने वाले युवाओं की मांग को पूरी कर दी है. भले ही लोग नारा भूल गए, हम अपना काम नहीं भूले हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले राम का नाम लेने से डर लगता था. कार सेवकों पर गोलियां चलवा दी गई. लोकतंत्र की ताकत के बल आज हमारी सरकार है. आज भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि अगली कारसेवा में गोली नहीं चलेगी, राम भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी.
सीएम योगी ने जिक्र किया कि 2017 से हमने दीपोत्सव का आयोजन शुरू किया. पीएम मोदी की प्रेरणा और गुरुजनों के आशीर्वाद से हर साल आयोजन किया जा रहा है. प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई गई थी. पांच साल पहले जब अयोध्या दीपोत्सव की चर्चा की गई तो अयोध्या में ऐसा कोई काम नहीं हो रहा था. इसके बाद हमारी सरकार ने हर साल दिवाली पर दीपोत्सव मनाने का फैसला लिया.
अयोध्या दीपोत्सव पर अयोध्या में राम की पैड़ी में नौ लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी गिनती के लिए मौजूद रहेगी. अयोध्या में तीन लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह से दिवाली के मौके पर 12 लाख दीपक जलेंगे.
बुधवार की सुबह दस बजे श्रीराम और माता सीता की झांकी निकाली गई. झांकी को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. झांकी को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने साकेत महाविद्यालय से रवाना किया. प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन और रामायण को ध्यान में रखते हुए झांकी का निर्माण किया गया है. यह झांकी विभिन्न रास्तों से होते हुए रामकथा पार्क पहुंचेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए