9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन

Allahabad University entrance exam : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीआरओ डॉ जया कपूर के मुताबिक बीए, बीएफए और बीपीए में दाखिले के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.

प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों दाखिले के लिए गुरुवार दो पालियों में बीए, बीपीए, बीएफए, बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा हुई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:40 बजे बजे तक हुई. इसमें 90.45 प्रतिशत ने परीक्षा दी. तो वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से 4.10 बजे तक हुई. इसमें कुल 88.45 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. कुल 42463 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 38210 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए और 4253 ने परीक्षा छोड़ दी. कुल 89.98 फीसदी अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए.

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीआरओ डॉ जया कपूर के मुताबिक बीए, बीएफए और बीपीए में दाखिले के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रथम पाली बीए, बीएफए, बीपीए में प्रवेश के लिए 7816 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 6669 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी शेष 1147 ने परीक्षा छोड़ दी. यानी 85.32 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. ऑफलाइन मोड की बात करें तो 24497 ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 22563 ने परीक्षा दी शेष 1934 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कुल 32313 में से 29232 यानी 90.47 फीसदी अभ्यर्थी ने ही प्रथम पाली में परीक्षा दी.

दूसरी पाली, बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकॉम में दाखिले के लिए ऑनलाइन मोड में 3170 और ऑफलाइन में 6980 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. ऑनलाइन मोड परीक्षा में 3170 में से 2704 उपस्थित रहे 466 ने परीक्षा छोड़ दी. वही, ऑफलाइन मोड में 6980 अभ्यर्थियों में से 6274 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और 706 ने परीक्षा छोड़ दी. ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन दोनों मोड में परीक्षा के लिए कुल 10150 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 8978 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए, शेष 1172 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 88.45 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

Also Read: UP News : बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर कसा शिकंजा! सीओ ने दर्ज कराया अपना बयान

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में 16 शहरों और ऑफलाइन मोड में नौ शहरों में आयोजित की गई. प्रयागराज की बात करें तो यहां कुल 54 केंद्र बनाए गए थे. प्रथम पाली में 14 केंद्र ऑनलाइन और 27 ऑफलाइन. द्वितीय पाली में सात केंद्र ऑनलाइन और छह ऑफलाइन बनाए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें