UP News: दीपावली सहित विभिन्न त्योहारों को देखते हुए अलीगढ़ में बुधवार से 29 नवंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने आगामी त्योहारों और वर्तमान में कोविड-19 व अन्य संवेदनशील कारणों को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है.
आगामी त्योहार
7 अक्टूबर- महाराजा अग्रसेन जयंती
13 अक्टूबर- दशहरा (महाष्टमी)
14 अक्टूबर- दशहरा (महानवमी)
15 अक्टूबर- दशहरा (विजयदशमी)
19 अक्टूबर- ईद ए मिलाद/ बारावफात
4 नवंबर- दीपावली
5 नवंबर- गोवर्धन पूजा
6 नवंबर- भैया दूज
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा
24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस
धारा 144 क्या है
सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है. जहां किसी तरह की अमानवीय घटना या दंगे की आशंका हो, वहां धारा 144 लगाई जाती है. यह जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं.
धारा 144 को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. इसके लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है. यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है.
(इनपुट- चमन शर्मा, अलीगढ़)