18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muharram 2022: मुहर्रम पर कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक होंगे ताजिये, रूट भी रहेगा डायवर्ट, चेक करें अपना रूट

Muharram 2022: मुहर्रम को लेकर अलीगढ़ में आज सुबह 8 बजे से रूट डायवर्ट रहेगा. एएमयू के बैतुलसलात इमामबाड़ा से ताजिया का जुलूस निकलेगा और करबला में ताजिये सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे.

Aligarh News: मुहर्रम को लेकर अलीगढ़ का पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यहां सुबह 8 बजे से रूट डायवर्ट रहेगा. एएमयू के बैतुलसलात इमामबाड़ा से ताजिया का जुलूस निकलेगा और कर्बला में ताजिये सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे.

नुमाइश मैदान में नहीं होगी जोहर की नमाज

मुहर्रम पर जोहर की नमाज नुमाइश मैदान में नहीं पढ़ी जाएगी. शहर मुफ्ती ने ताजिए के जुलूस के दौरान केवल मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील की है. वर्ष 2019 में 25 साल से चली आ रही नुमाइश मैदान में नमाज पढ़ने की रवायत में बदलाव किया गया था. कोविड-19 काल में भी वह लागू रही. इस बार भी नुमाइश मैदान में जोहर की नमाज न पढ़ने का फैसला लिया गया है.

सुबह 10 बजे एएमयू स्थित बैतुलसलात इमामबाड़ा से ताजिया का जुलूस निकलेगा, जो तहसील, दिल्ली गेट चौराहे आदि से होता हुआ शाह जमाल स्थित कर्बला पहुंचेगा. कर्बला में ताजिये सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे. शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने अपील की है कि जुलूस के दौरान ढोल ताशे बजाने, ट्यूब लाइट फोड़ने से दूरी बनाएं. यह कोई खुशी का नहीं, बल्कि मातम का दिन है. इमाम हुसैन किसी एक फिरके, एक मजहब के नहीं हैं बल्कि वह इंसानियत के इमाम हैं.

सुबह 8 बजे से रूट डायवर्ट रहेगा

  • एफएम तिराहे से जमालपुर की तरफ आने वाले वाहन बाईपास होकर जायेगें.

  • पुरानी चुंगी जमालपुर से शमशाद मार्केट की ओर आने वाले एएमयू के अन्दर होकर जायेगें.

  • तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट से शमशाद मार्केट की ओर जाने वाले वाहन ठंडी सड़क होकर जायेगें.

  • जेल पुल के नीचे तिराहे से शमशाद मार्केट की ओर जाने वाले वाहन तस्वीर महल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

  • तहसील तिराहे से जेल पुल, तस्वीर महल की ओर आने वाले वाहन जेल पुल न होकर रसलगंज चौराहा से होकर जायेगें.

  • एएमयू से आने वाला जुलूस जब तहसील तिराहे पर आयेगा उस समय सारसौल चौराहा, रसलगंज चौराहा से तहसील तिराहे की तरफ वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा तथा रसलगंज चौराहा,सारसोल चौराहा से यातायात डायवर्ट रहेगा.

  • देहलीगेट चौराहा एवं शंहशाह, ब्लूबर्ड तिराहे से गूलर रोड पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा.

  • नादा पुल की ओर से देहलीगेट की ओर कोई भी भारी, हल्का वाहन अन्दर नहीं आयेगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel