गोंडा : उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में हाल के मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगे के मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की गिरफ्तारी की मांग सम्बन्धी ज्ञापन सौंपने जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में आठ कार्यकर्ता घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक भाजयुमो कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन […]
गोंडा : उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में हाल के मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगे के मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की गिरफ्तारी की मांग सम्बन्धी ज्ञापन सौंपने जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में आठ कार्यकर्ता घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भाजयुमो कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन आगे बढ़ने की कोशिश किये जाने पर उन पर लाठीचार्ज किया गया.उन्होंने बताया कि बाद में भाजपा के पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, सूर्य नारायण तिवारी तथा अन्य नेता मौके पर पहुंच गये और भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की. सूत्रों ने बताया कि लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल ले जाया गया है.