17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Politics: डोटासरा की टीम में पायलट का पलड़ा रहेगा भारी? राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची का काउंटडाउन शुरू

Rajasthan Congress, Govind Singh Dotasra team extended latest update : राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा टीम की सूची किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन अब से थोड़ी देर बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि यहां पर माकन गोविंद सिंह डोटासरा टीम की सूची का फाइनल रूप देंगे, जिसके बाद नामों का ऐलान किया जाएगा.

Rajasthan News : राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा टीम की सूची किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन अब से थोड़ी देर बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि यहां पर माकन गोविंद सिंह डोटासरा टीम की सूची का फाइनल रूप देंगे, जिसके बाद नामों का ऐलान किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय से इंतजार में अटकी पड़ी गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) टीम की सूची का ऐलान आज किया जा सकता है. इसके लिए प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंंगे. वहां पर वे संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से भी बातचीत कर सकते हैं.

पायलट का पलड़ा रहेगा भारी– सूत्रों के मुताबिक नए कार्यकारिणी में युथ और सीनीयर नेताओं को मिलाकर बनाया जाएगा. वहीं कई सीनियर नेता संगठन में शामिल नहीं होना चाहते हैं. ऐसे में अधिकतर युवा को ही मौका मिलने की बात कही जा रही है. वहीं सचिन पायलट (Sachin pilot) कैंप के लोगों को भी एडजस्ट किए जाने की बात कही जा रही है.

छोटी हो सकती है डोटासरा की टीम– इधर, चर्चा है कि राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पुरानी कार्यकारिणी से छोटी हो सकती है. इसकी वजह बढिया तरीके से काम करने को बताया जा रहा है. वहीं कार्यकारिणी में गहलोत, सीपी जोशी, जितेंद्र सिंह और पायलट गुट को भी एडजस्ट किया जाएगा.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें