21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan News : सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने ही कर लिया ‘गठबंधन’, भड़के आदिवासी नेता

dungarpur zila parishad, btp party : राजस्थान में एक अजीबोगरीब राजनीतिक मामला सामने आया है. दरअसल जिला परिषद में सरकार (बोर्ड) बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस मामले की चर्चा जोरशोर से की जा रही है.

Rajasthan News : राजस्थान में एक अजीबोगरीब राजनीतिक मामला सामने आया है. दरअसल जिला परिषद में सरकार (बोर्ड) बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस मामले की चर्चा जोरशोर से की जा रही है.

दरअसल, राजस्थान में पंचायत चुनाव परिणाम कज बाद सभी जिलों में बोर्ड का गठन हो रहा है ऐसे ही डूंगरपुर जिले में हुआ. वोटिंग की प्रक्रिया जब खत्म हुई तो बीजेपी-कांग्रेस नीत गठबंधन की सरकार जीत गई. वहीं विरोध में बीटीपी पार्टी के उम्मीदवार रहे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डुंगरपुर मेंं सूर्या अहारी प्रमुख बनी हैं. सूर्या को कांग्रेस का समर्थन मिला. वहीं कांग्रेस की सुरता परमार उपप्रमुख बनीं, जिसे बीजेपी के लोगों ने सपोर्ट किया. वहीं दोनों पदों पर बीटीपी उम्मीदवारों की हार हुई.

बसावा बरसे- इस घटनाक्रम के बाद भारतीय ट्राइबल पार्टी के अध्यक्ष छोटू भाई बसावा भड़क गए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘BJP कांग्रेस एक है इसलिए क्षेत्रीय पार्टीयो को सत्ता से दूर करने के लिए कांंग्रेस बीजेपी नहीं एक दूसरे का विरोध कर क्षेत्रीय पार्टियोंं से गठबंधन करके उन्हे खत्म करती है. इसलिए यह लोग तीसरे मोर्चे की बात करते है, इसलिए वह चुनाव के नतीजोंं मेंं पहले नही होता. अब पहला मोर्चा बनेगा जो पहले स्थान पर रहेगा.’

Also Read: Panchayat Chunav में कांग्रेस की बुरी हार के बाद गहलोत सरकार को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘नहीं गिरेगी सरकार’

समर्थन लिया वापस- राजस्थान में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार के सामने सियासी संकट खड़ा हो गया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी बीटीपी के दो विधायकों ने शुक्रवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाए थे तब बीटीपी के इन्हीं दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार का समर्थन किया था.

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें