Rajasthan Accident Video : राजस्थान में भीषण हादसा हुआ. इसका वीडियो न्यूज एजेसी पीटीआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि हादसा कितना दर्दनाक था. दरअसल, बुधवार रात बीकानेर जिले के देशनोक के पास एक भारी ट्रेलर कार पर पलट गई. इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. उपखंड अधिकारी (एसडीओ) कविता गोदारा ने घटना की पुष्टि की. देखें वीडियो
बीकानेर हादसे में 6 की मौत
कविता गोदारा ने कहा कि करते हुए कहा, “देशनोक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. एक ट्रक ट्रेलर के कार पर पलट जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई.” प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को दर्दनाक बताया. स्थानीय लोग इमरजेंसी टीम के पहुंचने से पहले ही मदद के लिए दौड़ पड़े. एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल