36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भिवानी हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी के तंज के बाद अशोक गहलोत बोले, जुनैद-नासिर के परिवारों को न्याय दिलवाएंगे

Bhiwani Murder Case: भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले को लेकर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर हैं.

Bhiwani Murder Case: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर हैं. असदुद्दीन ओवैसी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि अशोक गहलोत पीड़ित परिवार से मुलाकात क्यों नहीं कर रहे हैं.

जानिए क्यों ओवैसी के इस ट्वीट की हो रही खूब चर्चा

इसी के साथ, असदुद्दीन ओवैसी ने अब एक ब्लैंक तस्वीर के जरिए अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यह अशोक गहलोत की जुनैद के परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर है. ओवैसी ने खाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ब्रेकिंग: अशोक गहलोत की जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की एक्सक्लूसिव फोटो. ओवैसी के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. कई लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनपर हत्याकांड पर राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह ब्लैंक तस्वीर ओवैसी की श्रद्धा और कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात की है.


ओवैसी ने जुनैद और नसीर के परिवार से की थी मुलाकात

बताते चलें कि रविवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर में जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की थी. इसके बाद से वह लगातार राजस्थान सरकार पर हमलावर हैं. राजस्थान पुलिस पर समय से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने वाले ओवैसी ने कहा है कि गहलोत और पायलट हिंदू वोटर्स के नाराज हो जाने के डर से जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी पूछा कि हैदराबाद का सांसद भरतपुर जा सकता है तो गहलोत क्यों नहीं जा सकते हैं?

जुनैद-नासिर के परिवारों को न्याय दिलवाएंगे:ओवैसी

इन सबके बीच ओवैसी के ट्वीट के 2 घंटे बाद ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद और नसीर के परिवारों से मुलाकात की. इस जघन्य अपराध के पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.


Also Read: Jaishankar ने याद किया 40 साल पुराना वाकया, बताया पिता सुब्रह्मण्यम को इंदिरा गांधी ने सचिव पद से क्यों हटाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें