10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : आलू 40, तो टमाटर 80 रुपये किलो, लोगों की जेब हो रही ढीली

पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति बाधित होने के बाद शहर में इसकी कीमतें बढ़ गयी हैं. अब आपूर्ति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

राउरकेला. आलू का दाम पिछले एक महीने से ग्राहकों को रुला रहा है. इसके दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल बाजार में 40 रुपये किलो की दर से आलू मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. राउरकेला में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति होती है. आलू की आपूर्ति पिछले कुछ दिनों से सामान्य नहीं रही है. जिस कारण दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. खुदरा दुकानदारों का कहना है कि कीमतें इतनी अनिश्चित हैं कि हमें कल की दर का कोई पता नहीं है. जब हम थोक विक्रेताओं से महंगा आलू लायेंगे, तो इसे सस्ता कैसे बेच पायेंगे. हालांकि, कीमतें बढ़ने के पीछे कुछ मुनाफाखोरी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. आलू का पर्याप्त स्टॉक रखकर इसे धीरे-धीरे छोड़ने के कारण भी यह स्थिति बनी है. हालांकि सभी थोक विक्रेता इसमें शामिल नहीं है. बहरहाल ताजा सूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति को लेकर सहमति बन चुकी है और अगले 48 या 72 घंटों में स्थिति में सुधार की उम्मीद है.

दो-तीन दिनों में नियंत्रित हो जायेंगी दरें

डेली मार्केट के थोक विक्रेता दिलीप साहू ने कहा कि पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति सामान्य नहीं होने के कारण दरों में यह बढ़ोतरी हुई. लेकिन अब आपूर्ति की राह आसान हो रही है. संभवत: अगले दो से तीन दिनों के अंदर दरें नियंत्रित हो जायेंगी. बाजार में आलू की आमद नहीं होने के कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

टमाटर ने भी उपभोक्ताओं को रुलाया

आलू के साथ दैनिक जरूरत की सब्जी टमाटर ने भी शहरवासियों को रुला दिया है. फिलहाल बाजार में 80 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है. दो दिन पहले कुछ बाजारों में कीमत 100 रुपये तक भी चली गयी थी. आलू और टमाटर दोनों ही दैनिक इस्तेमाल की सब्जी होने के कारण इसका सीधा असर लोगों की रसोई पर पड़ा है. आलू की दरों को लेकर तो उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो सकती है, लेकिन टमाटर की दरों को लेकर फिलहाल अनिश्चितता बरकरार है. कब तक इसकी दर नियंत्रित होंगी, इसपर सब्जी विक्रेता कुछ भी सटीक नहीं बता पा रहे हैं.

हरी सब्जियां दे रहीं राहत

आलू और टमाटर के महंगे होने के बीच हरी सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है. शहर के बाजारों में भिंडी 20 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये पीस, बंद गोभी 50 रुपये किलो, फूल गोभी 50 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, नेनुआ 20 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो और बैंगन 40 रुपये किलो बेचा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें