14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: डीआरएम ने एनआइ कार्य का लिया जायजा, गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा

Rourkela News: चक्रधरपुर डीआरएम बंडामुंडा दौरे पर पहुंचें. उन्होंने ए केबिन में एनआइ कार्य का निरीक्षण किया.

Rourkela News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीनस्थ बंडामुंडा के ए केबिन में नान-इंटरलॉकिंग (एनआइ) का कार्य शुरू किया गया है. चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया ने शुक्रवार को बंडामुंडा का दौरा कर यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही वहां पर काम की देखरेख करनेवाले अपने मातहत अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किया. इसके अलावा उन्होंने जहां पर एनआइ का काम चल रहा था, वहां पहुंचकर जायजा लिया.

राउरकेला में डीआरएम का हुआ भव्य स्वागत

डीआरएम तरुण हुरिया शुक्रवार सुबह उत्कल एक्सप्रेस से राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां स्थानीय रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ की टीम ने उनकी अगवानी की. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बंडामुंडा रवाना हुए. बंडामुंडा पहुंचने के बाद वे ए केबिन पहुंचे. जहां पर एनआइ कार्य चल रहा था, वहां तक पैदल चलकर निरीक्षण किया. साथ ही इस कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है या नहीं, इसकी भी देखरेख उन्होंने की.

गुरुवार से शुरू हुआ है नान इंटरलॉकिंग का काम

विदित हाे कि राउरकेला से होकर विभिन्न रूट पर चलनेवाली ट्रेनों को बंडामुंडा ए केबिन होकर जाना पड़ता है. लेकिन कई बार सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेनों को आउटर पर खड़ा रहना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर यह कार्य किया जा रहा है. इसके प्रथम चरण का काम गुरुवार से शुरू हो चुका है तथा यह कार्य शनिवार तक चलेगा. इस कार्य में रेलवे इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग विभाग व सिग्नल विभाग के 300 से ज्यादा कर्मचारियों नियोजित होने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel