13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shiv Sena: उद्धव ठाकरे गुट ने नये चुनाव चिन्ह और नयी पार्टी के नाम के साथ जारी किया पोस्टर

नयी पार्टी और चुनाव चिह्न आवंटित होने पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदिग्य ठाकरे ने कहा, इसमें हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का भी नाम है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मशाल ऐसी चीज है जिसे हम हर घर में गर्व के साथ ले जाएंगे.

निर्वाचन आयोग द्वारा ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम और मशाल चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने खुशी जतायी है. उद्धव गुट ने इसके अपनी जीत बताया. उद्धव गुट ने नये चुनाव चिन्ह और नयी पार्टी के नाम के साथ एक पोस्टर भी जारी किया.

क्या है उद्धव ठाकरे के पोस्टर में खास

उद्धव ठाकरे गुट ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें दो योद्धा जलता मशाल अपने हाथों में थामे दिख रहे हैं. जिसमें शिवेसना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी का नाम दर्ज किया गया है.

Also Read: शिवसेना चुनाव चिह्न विवाद: उद्धव ठाकरे ने EC के आदेश के खिलाफ खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका दायर

उद्धव बालासाहेब ठाकरे पर बेहद गर्व : आदित्य ठाकरे

नयी पार्टी और चुनाव चिह्न आवंटित होने पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदिग्य ठाकरे ने कहा, इसमें हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का भी नाम है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मशाल ऐसी चीज है जिसे हम हर घर में गर्व के साथ ले जाएंगे. हमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे पर बेहद गर्व है. उन्होंने महाराष्ट्र में हजारों लोगों की जान बचाकर मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है. हम एक सच्ची ईमानदार सरकार रहे हैं, लोगों के लिए काम किया. हर कोई जानता है कि हमारी सरकार ने कैसे काम किया है.

Also Read: Maharashtra: उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर वार, कहा- 40 सिर के रावण ने फ्रीज किए प्रभु राम के धनुष और बाण

चुनाव आयोग के फैसले का उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी जीत बताया

निर्वाचन आयोग द्वारा ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम आवंटित किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे धडे ने संतोष जताया. आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. ठाकरे के करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने कहा, हमें खुशी है कि तीन नाम जो हमारे लिए सर्वाधिक मायने रखते हैं- उद्धव जी, बालासाहेब और ठाकरे – उन्हें नये नाम में रखा गया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel