26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Shiv Sena PC: उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘पार्टी की चोरी शिंदे को हजम नहीं होगी, मर्द हमेशा सामने से लड़ते है’

Shiv Sena: महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट तेज हो गयी है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली है. आयोग ने शिंदे की टीम को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है. साथ ही तीर-कमान चुनाव चिह्न भी शिंदे गुट को दे दिया है.

Shiv Sena: महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट तेज हो गयी है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली है. आयोग ने शिंदे की टीम को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है. साथ ही तीर-कमान चुनाव चिह्न भी शिंदे गुट को दे दिया है. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में रात 8.30 बजे प्रेस वार्ता आयोजित किया. आइए जानते है उनके संबोधन की प्रमुख बातें-

उद्धव ठाकरे के संबोधन की प्रमुख बातें
  1. अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के घातक फैसला लिया गया है.

  2. सरकार की दादागिरी चल रही है.

  3. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र देश में खत्म हो गया है.

  4. असली धनुष-बाण मेरे पास है और हमेशा रहेगा.

  5. हिम्मत है तो चुनाव के मैदान में आकर लड़े.

  6. राम, रावण दोनों के पास तीर-कमान था लेकिन राज्याभिषेक राम का ही हुआ.

  7. हम सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे.

  8. SC से फैसला हमारे पक्ष में आने वाला है.

  9. चोर चोर ही होता है.

  10. जनता आने वाले चुनाव में चुप नहीं बैठेगी.

  11. पार्टी की चोरी शिंदे को हजम नहीं होगी.

  12. ये लड़ाई आखिरी तक जारी रहेगी.

  13. बालासाहब का असली तीर-कमान मेरे पास.

  14. शिंदे गुट को पता था फैसला उनके पक्ष में है.

  15. चुनाव आयोग का फैसला सवाल उठाने लायक

  16. चोरों को जश्न मनाने दो, आखिरी जीत हमारी होगी.

  17. एकनाथ शिंदे गुट ने तीर-कमान चिन्ह चुराया है, जनता इस चोरी का बदला लेगी.

  18. एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना मानने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को उच्चतम न्यायायलय में चुनौती देंगे.

  19. उन्हें पहले बालासाहेब को समझना चाहिए.

  20. उन्हें पता चला है कि ‘मोदी’ नाम महाराष्ट्र में काम नहीं करता है.

  21. उन्हें अपने फायदे के लिए बालासाहेब का मुखौटा अपने चेहरे पर लगाना होगा.

‘हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जनता हमारे साथ है’

इससे पहले ठाकरे गुट के नेता सजाय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जनता हमारे साथ है. हम एक नए प्रतीक के साथ जाएंगे और इस शिवसेना को एक बार फिर जनता की अदालत में उठाएंगे. चुनाव आयोग के आदेश पर कि पार्टी का नाम “शिवसेना” और प्रतीक “धनुष और तीर” शिंदे गुट द्वारा बनाए रखा जाने पर संजय राउत ने यह बयान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें