Ration Card: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक थर्ड जेंडरों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आवासीय प्रमाण और पहचान प्रमाण के लिए थर्ड जेंडर (Transgender) के व्यक्तियों को बड़ी छूट देने का निर्णय लिया है.
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश
एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अब थर्ड जेंडर के व्यक्तियों के आवेदन पर विचार किया जा सकेगा, यदि उनके नाम राज्य एड्स नियंत्रण समिति में रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही यदि उनके पास मतदाता पहचान पत्र है, जहां उन्हें थर्ड जेंडर के व्यक्तियों के रूप में पहचाना गया है, तो उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा. बताते चलें कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले की थर्ड जेंडर अंजलि पाटिल बीते दिनों अपने गांव की तस्वीर बदलने को लेकर सुर्खियों में आई थी. अंजलि पाटिल भदली बुद्रुक ग्राम पंचायत की पहली ऐसी सरपंच बनीं जो थर्ड जेंडर हैं.
महाराष्ट्र में कैंसल हुए 21.03 लाख राशन कार्ड
इससे पहले, बीते दिनों महाराष्ट्र में राशन कार्ड धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की संख्या में राशन कार्ड को रद्द किया गया था. राज्यसभा में पिछले दिनों भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस बारे में बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि भारत में साल 2017 से 2021 तक पांच साल के दौरान जाली, डुप्लीकेट और अपात्र करीब 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. बताया गया कि इस दौरान महाराष्ट्र में भी 21.03 लाख राशन कार्ड कैंसल किए गए.