28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMC Latest Guidelines: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बीएमसी ने स्कूलों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश, जानिए क्या है नियम

Maharashtra Coronavirus Lockdown News BMC Latest Guidelines महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) ने लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कई प्रतिबंधों की घोषणा की है. इस बीच, मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीएमसी (BMC) ने सभी शिक्षकों, स्कूल स्टॉफ को घर से काम करने का निर्देश जारी किया है.

Maharashtra Coronavirus Lockdown News BMC Latest Guidelines महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) ने लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कई प्रतिबंधों की घोषणा की है. इस बीच, मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीएमसी (BMC) ने सभी शिक्षकों, स्कूल स्टॉफ को घर से काम करने का निर्देश जारी किया है.

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अपने दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह 50 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म करे. इसके साथ-साथ अगले आदेश तक सभी शिक्षक वर्क फॉर्म होम पैटर्न पर अपनी कक्षाएं लेने और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने पर जोर दिए जाने का निर्देश दिया गया है.

गौर हो कि मुंबई कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की गिरफ्त में है. इसी के मद्देनजर बीएमसी के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, 17 मार्च से 12वीं क्लास तक सभी बोर्ड के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. पहले शैक्षणिक कर्मचारियों को स्कूल आने की अनुमति थी, शिक्षकों को स्कूल परिसर के ऑनलाइन क्लास लेने की इजाजत थी. सर्कुलर में कहा गया है कि अब ई-लर्निंग के जरिए घर से पढ़ाई होगी.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों एक दिन पहले सरकार की तरफ से घोषणा की गयी. इसके तहत महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, रेस्तरां और स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे.

Also Read: प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें