10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED ने सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया, सीएम एकनाथ शिंदे बोले- बेकसूर हैं, तो उन्हें डरना नहीं चाहिए

मनी लांड्रिंग को लेकर पूछताछ के लिए ईडी ने संजय राउत को तलब किया था. एक जुलाई को राउत ईडी के समक्ष पेश हुए थे. हालांकि इसके बाद एजेंसी ने उन्हें दो बार और तलब किया, लेकिन मौजूदा संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए राउत पेश नहीं हुए.

ED Raid: मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के नेता सह सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. कुछ घंटे चली रेड के बाद ईडी ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया. बता दें, इससे पहले ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे. उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. गौरतलब है कि राउत से ईडी मुंबई के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है.

बता दें, चॉल के पुनर्विकास को लेकर लेन-देन में कथित अनियमितताओं और मनी लांड्रिंग को लेकर पूछताछ के लिए ईडी ने संजय राउत को तलब किया था. एक जुलाई को राउत ईडी के समक्ष पेश हुए थे. हालांकि इसके बाद एजेंसी ने उन्हें दो बार और तलब किया, लेकिन मौजूदा संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए राउत पेश नहीं हुए.

संजय राउत ने कुछ भी गलत करने से किया इनकार: वहीं ईडी की रेड को के बीच संजय राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया, कि मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा.”

राउत बेकसूर हैं, तो उन्हें डरना नहीं चाहिए- एकनाथ शिंदे: इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि यदि शिवसेना नेता संजय राउत बेकसूर हैं, तो अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से नहीं डरना नहीं चाहिए. शिंदे ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘राउत ने घोषणा की है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. यदि ऐसा है तो जांच से डर क्यों रहे हैं? इसे होने दीजिए. यदि बेकसूर हैं तो किस बात का डर है?”

Also Read: Eknath Shinde News: कब होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार? सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें