10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई में सरकारी इमारत की छठी मंजिल से कूदा युवक, इस कारण बच गई जान, देखिए वीडियो

मुंबई स्थित महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय से एक युवक नीचे कूद गया. इस शख्स ने इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना के पीछे वजह तलाशने की कोशिश कर रही है.

Maharashtra News: मुंबई में एक शख्स ने महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय से नीचे कूद गया था. इस शख्स ने इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी. हालांकि इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ.

दरअसल, जिस प्रशासनिक मुख्यालय के जिस इमारत से व्यक्ति ने छलांग लगाई थी उस इमारत में जाल लगी थी. इमारत से कूदने के बाद वो वहां लगी जाल में अटक गया. काफी देर वो जाल से निकलने का जद्दोजहद करता रहा. इस बीच पुलिस को भी खबर दे दी गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को जाल से उतारा. अब इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि युवक इतनी ऊंचाई से क्यों कूदा.  

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel