Watch Video : मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सिंघार ने कहा, “बीजेपी युवाओं को बेरोजगार बना रही है, विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पद खाली हैं. पुलिस विभाग और अन्य विभागों में करीब 70,000-80,000 पद खाली हैं, लेकिन बीजेपी भर्ती करने को तैयार नहीं है, क्यों? बीजेपी मध्य प्रदेश की जनता को काट रही है.” विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक सांप के साथ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. देखें वीडियो
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–बेरोजगार युवाओं को सांप बनकर कब तक डसेगी भाजपा सरकार! आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों के साथ सांप हाथ में लेकर बीजेपी सरकार का कड़ा विरोध किया. मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है. हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं? सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है.
आगे उमंग सिंघार ने लिखा…
– प्रदेश का युवा सरकार से सवाल कर रहा है कि MPPSC भर्ती क्यों रोकी गई?
– क्या युवाओं के साथ वादाखिलाफी कर रही है सरकार?
– क्या युवाओं के रोजगार देने का वादा सिर्फ धोखा है?
युवाओं को डसना बंद करे, हर बेरोजगार के सवालों का जवाब दे भाजपा सरकार!