13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले कमजोर पड़ा “निसर्ग”, बारिश का दौर जारी, प्रशासन अलर्ट

अरब सागर (Arabian Sea) से उठा चक्रवात "निसर्ग" (Cyclone Nisarg) पड़ोसी महाराष्ट्र (Maharashtra) से मध्यप्रदेश (madhyapradesh) में प्रवेश से पहले कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. बदले मौसमी हालात में संभावना जतायी गयी है कि यह मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से की बजाय दक्षिणी हिस्से से इस सूबे में बृहस्पतिवार शाम दाखिल होगा. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कई स्थानों में कल बुधवार से ही बारिश शुरू (heavy rain) हो चुकी है और यह बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी. विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "पहले हमारा पूर्वानुमान था कि निसर्ग आज सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है.

इंदौर : अरब सागर से उठा चक्रवात “निसर्ग” पड़ोसी महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश से पहले कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. बदले मौसमी हालात में संभावना जतायी गयी है कि यह मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से की बजाय दक्षिणी हिस्से से इस सूबे में बृहस्पतिवार शाम दाखिल होगा. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कई स्थानों में कल बुधवार से ही बारिश शुरू हो चुकी है और यह बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी. विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने “पीटीआई-भाषा” को बताया, “पहले हमारा पूर्वानुमान था कि निसर्ग आज सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है.

लेकिन अब यह चक्रवात कमजोर पड़कर निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है. उन्होंने बताया कि बदले मौसमी हालात में संभावना है कि निसर्ग आज शाम सात बजे के आस-पास बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी के रास्ते दक्षिणी मध्यप्रदेश में दाखिल हो सकता है. आने वाले घंटों में इस चक्रवात का बड़ा असर नर्मदापुरम, भोपाल, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में दिखायी देने का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार सुबह 08:30 बजे से लेकर बृहस्पतिवार सुबह 08:30 बजे के बीच सूबे के जिन स्थानों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है, उनमें सेगांव (136 मिलीमीटर), खण्डवा (132 मिलीमीटर), सेंधवा (104 मिलीमीटर), निवाली (102 मिलीमीटर), सोनकच्छ (100 मिलीमीटर), भैंसदेही (95.4 मिलीमीटर) और अमरपुर (94) शामिल हैं.

Also Read: Cyclone Nisarga : महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद ‘निसर्ग’ बढ़ रहा है मध्‍य प्रदेश, लोगों से घर में रहने की अपील

चंदेल ने बताया कि “निसर्ग” के प्रभाव से बृहस्पतिवार को डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और बड़वानी जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है और कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है. इस बीच, प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को संभावित प्राकृतिक आपदा के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिये तैयार रहने को कहा है. इंदौर समेत कुछ जिलों में नागरिकों से अपील की गयी है कि फिलहाल वे अपने घरों में ही रहें.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें