चाईबासा. मानकी मुंडा संघ ने की बैठक, डीसी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
ऑनलाइन लगान की वसूली का किया विरोध
चाईबासा. मानकी मुंडा संघ ने की बैठक, डीसी को सौंपा ज्ञापन लगान वसूली का अधिकार प्रशासन मानकी-मुंडा को दें ऑनलाइन लगान वसूली न कर पूर्व की भांति मैन्युअल लगान रसीद काटने की प्रथा को कायम रखने की मांग की चाईबासा : सरकार द्वारा ऑनलाइन लगान वसूली को लेकर मानकी-मुंडा संघ की बैठक शनिवार को मंगलाहाट […]
लगान वसूली का अधिकार प्रशासन मानकी-मुंडा को दें
ऑनलाइन लगान वसूली न कर पूर्व की भांति मैन्युअल लगान रसीद काटने की प्रथा को कायम रखने की मांग की
चाईबासा : सरकार द्वारा ऑनलाइन लगान वसूली को लेकर मानकी-मुंडा संघ की बैठक शनिवार को मंगलाहाट स्थित मुंडा-मानकी विश्रामागार की गयी. बैठक की अध्यक्षता खुंटपानी के अंचल कोषाध्यक्ष जोसेफ तियु ने की.
मौके पर सरकार द्वारा ऑनलाइन लगान वसूली का विरोध किया गया. मानकी-मुंडा व डाकुवा ने कहा कि यदि लगान वसूली ऑनलाइन ही काटना चाहती है, तो इसका अधिकार पूर्व की भांति मुंडा-मानकी के पास ही बरकरार रखा जाये. बैठक में गोविंद पूर्ति, सुषमा बिरूली समेत काफी संख्या में मानकी, मुंडा, डाकुवा व रैयत उपस्थित थे.
बैठक के बाद संघ के महासचिव रामेश्वर सिंह कुंटिया व चंदन होनहागा के नेतृत्व में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. उपायुक्त से कोल्हान-पोड़ाहाट में ऑनलाइन लगान वसूली न कर पूर्व की भांति मैन्युअल लगान रसीद काटने की प्रथा को कायम रखने की मांग की. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ऑनलाइन लगान वसूली के लिए सभी अंचलों में मुंडा व मानकी को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मुंडा-मानकियों के रिक्त पड़े पद शीघ्र भरे जायेंगे.
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला आदिकाल से रूढ़िजन्य पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था अनवरत रूप से कायम है, जो मुंडा-मानकी के नाम से चला आ रहा है. ब्रिटिश काल में अंग्रेजों ने मुंडा व मानकियों के साथ काफी लड़ाई लड़ी. आखिर में अंग्रेजों को मुंडा-मानकी के साथ 10 दिसंबर 1838 को एक समझौता करना पड़ा और मुंडा-मानकी को सनद पट्टा हकूकनाम निर्गत किया गया. लगान वसूली परती भूमि बंदोबस्ती, न्यायिक अधिकार विकास करने का अधिकार मुख्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement