10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी, 248 में हुई पुष्टि

बड़बिल : शहर में बुधवार शाम तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 248 हो गयी. अब तक कुल 922 संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूने क्योंझर जिला अस्पताल भेजे गये हैं. बुधवार सुबह से शाम तक कुल 134 लोगों ने रक्त का नमूना जांच के लिए दिया. दिन पर दिन डेंगू मरीजों की संख्या […]

बड़बिल : शहर में बुधवार शाम तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 248 हो गयी. अब तक कुल 922 संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूने क्योंझर जिला अस्पताल भेजे गये हैं. बुधवार सुबह से शाम तक कुल 134 लोगों ने रक्त का नमूना जांच के लिए दिया. दिन पर दिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोग भयभीत हैं. दूसरी अोर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की एक टीम ने बड़बिल के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया,

जिसमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव जेना, आनंदपुर से कांग्रेसी नेता तृप्ति राज, पूर्व चंपुआ विधायक धनुर्जय सिंधु, क्योंझर जिला अध्यक्ष रंजन स्वांई, पूर्व जिला यूथ अध्यक्ष मनोरंजन राउत तथा बड़बिल से वरिष्ठ नेता अशोक टक्कर आदि शामिल थे. इस दौरान टीम ने वार्ड नंबर 15 तथा 4 का दौरा किया तथा स्थानीय लोगों से मिल कर चिकित्सा व्यवस्था समेत अन्य जानकारियां ली.

इसके बाद टीम बड़बिल अस्पताल पहुंची, जहां मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना. मौके पर टीम ने क्योंझर में मौजूद डेंगू की जांच करने वाली मशीन को बड़बिल में अस्थायी कैंप के रूप में लगाया जाये, ताकि कम समय में लोगों की रक्त की जांच हो सके.

प्रदेश कांग्रेस की टीम ने किया शहर का दौरा
कांग्रेस की मांग:-क्योंझर से डेंगू की जांच करने वाली रक्त जांच मशीन बड़बिल में स्थापित की जाये
बुधवार शाम तक 134 रक्त के नमूने जिला अस्पताल भेजे गए
बुधवार शाम तक कुल 922 संदिग्द्ध मरीजों के रक्त सैम्पल भेजे गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें