10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस मोड़ सीधा करने को मंजूरी, बनेगा पुल

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम वासियों के लिए यह एक अच्छी और राहत देने वाली खबर है कि एस मोड़ अब सीधा होगा और उसमें एक पुल का भी निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति राजकीय उच्च पथ प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम की ओर से दे दी गयी है. विभाग के पत्रांक 8764 एसडब्ल्यूई दिनांक 12 जनवरी 2016 में […]

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम वासियों के लिए यह एक अच्छी और राहत देने वाली खबर है कि एस मोड़ अब सीधा होगा और उसमें एक पुल का भी निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति राजकीय उच्च पथ प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम की ओर से दे दी गयी है. विभाग के पत्रांक 8764 एसडब्ल्यूई दिनांक 12 जनवरी 2016 में राजकीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कार्य आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक मेसर्स निहारिका बिल्डर्स को कार्य सौंपा गया है.

कुल 1 करोड़ 96 लाख 27 लाख 624 रूपये से एस मोड़ को सीधा किया जायेगा और वहां से बहने वाली नदी के उपर पुल का भी निर्माण किया जायेगा.

इसके लिए मेसर्स निहारिका बिल्डर्स को 5 लाख 45 हजार रूपये का एकरारनामा कर कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है. मालूम रहे कि एस मोड़ मौत की घाटी के नाम से मशहूर हो चुका था. यहां तीन दर्जन के करीब लोगों की जानें जा चुकी हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो चुके हैं. सैकड़ों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. हर तरफ से एस मोड़ को सीधा करने की आवाज बार-बार बुलंद होती थी. जब भी किसी की जान जाती, एस मोड़ को सीधा करने की आवाज उठती.

इस पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने राजकीय उच्च पथ प्रमंडल के पदाधिकारियों से मिल कर एक पत्र सौंपा और एस मोड़ को सीधा करने का पहल किया. जिसे अभियान को तौर पर प्रभात खबर ने भी लिया था. जिसका परिणाम है कि एस मोड़ को सीधा करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के बाद लाखों लोगों ने राहत की सांस ली होगी और कहा होगा. अब किसी मासूम की जान एस मोड़ में

नहीं जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें