Advertisement
किरीबुरू : जादू-टोना में गंवायी तीन जान
प्रभात खबर के खुलासे के बाद हरकत में आयी पुिलस, तीन शव बरामद , आरोपियों ने गांव छोड़ा किरीबुरू : सारंडा में छोटानागरा थाना क्षेत्र के तितलीघाट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में पुिलस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुिलस ने शुक्रवार को […]
प्रभात खबर के खुलासे के बाद हरकत में आयी पुिलस, तीन शव बरामद , आरोपियों ने गांव छोड़ा
किरीबुरू : सारंडा में छोटानागरा थाना क्षेत्र के तितलीघाट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में पुिलस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुिलस ने शुक्रवार को तीनों शव को बरामद कर िलया. साथ ही आरोिपयों की भी पहचान कर ली गयी है. हत्या का कारण जादू-टोना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हुए हैंं.
पुिलस आरोिपयों की िगरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. सभी आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गये हैं. वहीं अिधकांश घरों के पुरुष सदस्य भी घर छोड़ कर चले गये हैं. प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर प्रकािशत की थी. खबर छपने के बाद पुिलस हरकत में आयी और पीड़ित परिवार की एक महिला को खोज िनकाला. आरोपियों ने महिला को नजरबंद कर रखा था.
पुिलस ने गांव को घेरा, सभी पुरुष सदस्यों ने घर छोड़ा : हत्या में शामिल सभी लोग गांव के ही नीचे टोला के हैं. शुक्रवार की सुबह चार बजे ही पुलिस व सीआरपीएफ ने पूरे गांव की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के लिये घटना की कहानी, चश्मदीद की जुबानी
मृतक अंतु बोदरा की पत्नी रोयबारी बोदरा (25) ने बताया कि गांव के बुजुर्ग अटुवा सिद्धू की मौत दिसंबर माह में बीमारी से हो गयी थी. इसके बाद हमारे परिवार के लोगों पर डायन-िबसाही का आरोप लगाया जाने लगा.
30 दिसंबर की रात करीब आठ बजे गांव के ही उल्की सिद्धू, हरसिंह सिद्धू, माटू सिद्धू, कोय सिद्धू, सोनिया सिद्धू, चुड़ी चांपिया एवं रामसाय चांपिया समेत कई लोग पारंपरिक हथियार व टांगी लेकर घर आये. फिर मेरे ससुर तुरम बोदरा, सास गुरुवारी बोदरा एवं पति अंतु बोदरा पर हथियार से हमला कर दिया. लोग मुझे भी मारने के लिये दौड़े. लेकिन हमने दोनों बच्चों को लेकर किसी तरह जान बचायी. बाद में हमें कहा गया कि गांव से बाहर गयी या घटना की जानकारी किसी को दी, तो तुम्हारी व दोनों बच्चों की हत्या कर दी जायेगी. हमें गांव से निकलने नहीं दिया जा रहा था. पुलिस आकर हमें ले गयी.
इधर हाता में डायन के संदेह में महिला की हत्या
हाता : पोटका प्रखंड की सोहदा पंचायत अंतर्गत पाथरभांगा गांव में डायन के संदेह में महिला बाली टुडू (40) की हत्या गांव के ही भैरव टुडू ने कुल्हाड़ी से काट कर दी. घटना शुक्रवार शाम लगबघ पांच बजे की बतायी जा रही है. पोटका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भैरव टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. पुिलस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement