10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा : एक ही परिवार के तीन की हत्या

किरीबुरु : सारंडा में नक्सल प्रभावित छोटानागरा थाना क्षेत्र के तितलीघाट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतकों में तितलीघाट प्राथमिक विद्यालय के समीप रहनेवाले तुरम बोदरा (54), उसकी पत्नी गुरुवारी बोदरा (49) व बेटा अंतू बोदरा (29) शामिल है. हत्या […]

किरीबुरु : सारंडा में नक्सल प्रभावित छोटानागरा थाना क्षेत्र के तितलीघाट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतकों में तितलीघाट प्राथमिक विद्यालय के समीप रहनेवाले तुरम बोदरा (54), उसकी पत्नी गुरुवारी बोदरा (49) व बेटा अंतू बोदरा (29) शामिल है. हत्या 15 दिन पूर्व गांव में करके शव को कहीं छुपा दिये जाने की बात कही जा रही है. अंतू की पत्नी को भी गांव में नजरबंद कर दिया गया है. पूरे मामले में ग्रामीण चुप्पी साधे हैं.
इधर मामले की सूचना मिलने पर छोटानागरा थाना प्रभारी हरिकिशुन उरांव सीआरपीएफ व अन्य जवानों के साथ गुरुवार को तितलीघाट पहुंचे. पुलिस ने अंतू की पत्नी व दो बच्चों को बामुश्किल खोज निकला व उन्हें लेकर थाना आ गये. पूछताछ में अंतू की पत्नी ने गांव से लापता अपनी सास, ससुर व पति के रेंगड़ा (ओड़िशा) में होने की बात बता रही है. पुलिस यह मान रही है कि वह भय में सच छुपा रही है.
छोटानागरा थाना प्रभारी हरिकिशुन उरांव के अनुसार अब तक ग्रामीण भी मामले में चुप्पी साधे हुए है. पुलिस अपने स्तर से पूछताछ कर सच का पता लगा रही है. मामले में अंतू बोदरा की पत्नी के मायके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें