Advertisement
तीन चिकित्सा प्रभारी के वेतन पर रोक
चाईबासा : बड़ाजामदा, झींकपानी तथा मंझारी के चिकित्सा प्रभारी के वेतन पर डीसी ने मंगलवार को रोक लगा दी है. सहियाओं को मिलने वाले मानदेय का भुगतान नहीं करने तथा अन्य मदों में आवंटित राशि खर्च नहीं करने के कारण वेतन पर रोक लगायी गयी है. समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के […]
चाईबासा : बड़ाजामदा, झींकपानी तथा मंझारी के चिकित्सा प्रभारी के वेतन पर डीसी ने मंगलवार को रोक लगा दी है. सहियाओं को मिलने वाले मानदेय का भुगतान नहीं करने तथा अन्य मदों में आवंटित राशि खर्च नहीं करने के कारण वेतन पर रोक लगायी गयी है. समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के साथ पोलियो ड्रॉप सौ फीसदी पिलाने को लेकर आयोजित बैठक में डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने कई निर्देश जारी किये.
डीसी ने पोलियो ड्रॉप पिलाने का निर्धारित लक्ष्य 2.39 लाख हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया. तय हुआ कि पोलियो बूथों पर सुबह आठ बजे से तीन बजे तक पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. डीसी ने बन रहे आंगनबाड़ी भवनों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन देने का सीडीपीओ को आदेश दिया. स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कार्य की भी निरीक्षण करने का चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया. मौके पर आरडीडीएच, सिविल सर्जन डॉ जगतभूषण प्रसाद, एसीएमओ, डीपीएम निर्मल दास, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement