30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेलाबेड़ा पुलिया मामले की दी जानकारी

चक्रधरपुर : क्षेत्र की विभिन्न समस्या को लेकर सांसद लक्ष्मण गिलुवा मुख्यमंत्री रघुवर दास व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा से मिल कर पत्र सौंपा. इस क्रम में श्री गिलुवा ने मुख्यमंत्री श्री दास के साथ क्षेत्र की समस्या तथा योजना बनाओ अभियान पर विशेष चर्चा हुई. श्री गिलुवा ने मुख्यमंत्री से जिला में अमीन […]

चक्रधरपुर : क्षेत्र की विभिन्न समस्या को लेकर सांसद लक्ष्मण गिलुवा मुख्यमंत्री रघुवर दास व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा से मिल कर पत्र सौंपा. इस क्रम में श्री गिलुवा ने मुख्यमंत्री श्री दास के साथ क्षेत्र की समस्या तथा योजना बनाओ अभियान पर विशेष चर्चा हुई. श्री गिलुवा ने मुख्यमंत्री से जिला में अमीन की कमी होने की जानकारी दिया.

सीएम ने कहा कि जल्द ही अमीन की समस्या को दूर किया जायेगा. अनुबंध पर अमीन की नियुक्ति होगी. इस संबंध में डीसी को आदेश दिया गया है. इसके बाद श्री गिलुवा ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा के साथ मुलाकात किये. उन्होंने मंत्री के समक्ष चेलाबेड़ा लुपुंगबेड़ा पुलिया मामला को रखा.

चक्रधरपुर पंप हाउस के समीप पुलिया बनने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध होने की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि पुलिया वैसे स्थान पर बनेना जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि एक जांच टीम से सर्वे कराया जायेगा.
श्री गिलुवा ने कहा कि झीकपानी प्रखंड के हाकुयूम नाला में डैम बनाने, आनंदपुर के चिरूमाठा नाला पर पुलिया निर्माण, गोईलकेरा प्रखंड के केबरा पंचायत में झीलकुला गांव के नाला में पुलिया निर्माण, बंदगांव प्रखंड के चम्पाबा पंचायत के हेसाडीह सीआरपीएफ
कैंप के पीछे नाला में पुलिया निर्माण करने, इंदरूवां नाला पर पुलिया निर्माण, पुरनाडीह परसा बहाल के बीच पुलिया निर्माण, मझगांव प्रखंड के धोबा धोबिन गांव के नाला में पुलिया निर्माण, कांटा मणी नाला में पुलिया निर्माण करने को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया है. श्री गिलुवा के साथ पवन शंकर पांडेय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें