चक्रधरपुर : आदिवासी मित्र मंडल पोटका मैदान में रविवार को उपरुम जुमूर हो समाज का मिलन सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज की ओर से विभिन्न खेल स्पर्धा आयोजित की गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
म्यूजिकल चेयर में जांबी उग्रसांडी विजेता
चक्रधरपुर : आदिवासी मित्र मंडल पोटका मैदान में रविवार को उपरुम जुमूर हो समाज का मिलन सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज की ओर से विभिन्न खेल स्पर्धा आयोजित की गयी. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मेढ़क दौड़ में रजनिश पूर्ति, अरुण सावैया, हंडी फोड़ में नामसी मारला, […]
साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मेढ़क दौड़ में रजनिश पूर्ति, अरुण सावैया, हंडी फोड़ में नामसी मारला, म्यूजिकल चेयर में जांबी उग्रसांडी, जोसिला सामड, बॉल पासिंग में पायल कुमारी तीयू, आलका सामड, नृत्य प्रतियोगिता में प्रेम सिंह डांगिल, जयमती बारी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
समारोह में कमेटी के सलाहकार सुगना सामद ने सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष एनएस तीयू, सचिव बुधन सिंह बारला, कोषाध्यक्ष सुभाष कुंकल व संयोजक विजय सुबरुई आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement