चाईबासा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक लोगों को पक्का मकान दिया जायेगा. इस योजना में कच्चे मकान में निवाश करने वाले व मकानहीन लोग आयेंगे. योजना में लाभार्थी परिवार के पति, पत्नी, अविवाहित पुत्र व पुत्री को शामिल किया जायेगा. नगर पर्षद में गुरुवार को सीटी मैनेजर लुकेश सिंह मुंडा ने वार्ड सदस्यों को योजना की जानकारी दी. प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भी लोगों के बीच बांटा गया.
सभी वार्ड सदस्यों को योजना से शहर के कच्चे और मकानहीन लोगों को जोड़ने को कहा गया है. योजना का लाभ के लिए लोगों को वार्ड सदस्य के पास अपना आधार कार्ड, पारिवारिक फोटो, वार्षिक आय की प्रतिलिपी और कोर्ट से एफिडेबिट जमा करना होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है. बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग, सीटी मैनेजर लुकेश सिंह मुंडा व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.