Advertisement
मतगणना में लगेंगे 278 टेबल
पंचायत चुनाव. चाईबासा के लिए 112, सीकेपी के लिए 106 व जगन्नाथपुर के लिए 60 टेबल चाईबासा : 19 दिसंबर को पंचायत चुनाव में पड़े वोटों की गिनती होगी. चाईबासा, चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. तीनों केंद्रों पर मतगदान सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक होगी. शेष बचे […]
पंचायत चुनाव. चाईबासा के लिए 112, सीकेपी के लिए 106 व जगन्नाथपुर के लिए 60 टेबल
चाईबासा : 19 दिसंबर को पंचायत चुनाव में पड़े वोटों की गिनती होगी. चाईबासा, चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. तीनों केंद्रों पर मतगदान सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक होगी. शेष बचे वोट की गिनती अगले दिन फिर सुबह आठ बजे से की जायेगी.
सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए पड़े वोटों की गिनती की जायेगी. इसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के उम्मीदवारों के वोटों की गिनती होगी. हर एक मतगणना टेबल पर उम्मीदवार अपना एक-एक मतगणना अभिकर्ता रख सकते हैं.
तांतनगर : अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग वाहन
तांतनगर. अपराध नियंत्रण को लेकर तांतनगर ओपी प्रभारी मोहम्मद आजाद खान ने चाईबासा व तांतनगर सीमा पर भरभरिया व बरकुंडिया पुलिया पर वाहन चेकिंग वाहन अभियान रविवार को चलाया.
इस दौरान आने व जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर उनकी डिक्की खोलकर अच्छी तरह से जांच की गयी. पूरी तरह से जांच के बाद संतुष्टि होने पर वाहनों को छोड़ा गया. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव की समाप्त हो गयी है. मतगणना के दौरान इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्वों की ओर से कोई हरकत नहीं हो, इस कारण पुलिस की ओर लगातार सक्रियता बढ़ी है.
112 टेबल पर होगी गिनती
112 काउंटिसंग सुपरवाइजर व 224 सहायक करेंगे मतों की गिनती
दस फीसदी मतदान कर्मी रहेंगे रिजर्व
106 टेबल पर होगी गिनती
106 काउंटिंग सुपरवाइजर व 112 सहायक करेंगे वोट की गिनती
दस फीसदी मतदान कर्मी रहेंगे रिजर्व
60 टेबल पर होगी गिनती
60 काउंटिंग सुपरवाइजर व 120 सहायक करेंगे वोटों की गिनती
दस फीसदी मतदान कर्मी रहेंगे रिजर्व
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement