Advertisement
मुम्बई से बच्चों की तस्करी
चाईबासा : मुंबई के एक चाल में रहने वाले 11 वर्षीय सरबाज खान (काल्पनिक नाम) को कुर्ला एक्सप्रेस से तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया. इस मामले में टाटानगर रेल थाना में में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चक्रधरपुर निवासी राजेश तिवारी ने ट्रेन में बालक को संदिग्ध अवस्था में देखा और रेल पुलिस […]
चाईबासा : मुंबई के एक चाल में रहने वाले 11 वर्षीय सरबाज खान (काल्पनिक नाम) को कुर्ला एक्सप्रेस से तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया. इस मामले में टाटानगर रेल थाना में में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चक्रधरपुर निवासी राजेश तिवारी ने ट्रेन में बालक को संदिग्ध अवस्था में देखा और रेल पुलिस को सूचना दी. बच्चे ने बताया कि एक लंगडा व्यक्ति कुल छह बच्चों को मुंबई से लेकर चला था और कुछ को रास्ते में उतारता चल रहा था. उसके पास काफी पैसे थे.
बालक को बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती नीतू साहू ने बाल कल्याण समिति, चाईबासा के हवाले कर दिया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंबई बाल कल्याण समिति से चाईबासा समिति के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने संपर्क किया. यहां बच्चे के घर का पता लगा लिया है. लापता बालक के घर वाले बहुत परेशान है. बाल गृह के अभाव में बरामद बच्चे को तत्काल जमशेदपुर बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement