नोवामुंडी : झाड़–फूंक कर मिर्गी की बीमारी दूर करने के नाम पर दो माह से युवती का यौन शोषण कर रहे पुजारी योगेन पुरती की पोल शनिवार को तब खुल गयी जब चाचा को पुजारी पर शक हो गया. युवती को झाड़–फूंक के लिए जंगल में ले जाने के क्रम में चाचा ने पुजारी का छुपकर पीछा किया.
जंगल में झाड़ी के पीछे छुपकर उसने पुजारी की करतूत देख ली. इसके बाद युवती के चाचा ने तीन बच्चों के पिता पुजारी योगेन पुरती की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने योगेन पुरती को जेल भेज दिया है. दरअसल कादाजामदा निवासी योगेन पुरती मिर्गी की बीमारी दूर करने के नाम पर युवती का झाड़ फूंक कर रहा था.
इस क्रम में वह रोज युवती को रात के समय पूजा पाठ करता था. यहां वह युवती के शरीर से वस्त्र हटाने को कहता था. इसके बाद वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता. यह क्रम पिछले दो माह से चल रहा था. अचानक युवती के चाचा को पुजारी की गतिवधियों पर शक हुआ, इसके बाद पूरे मामले की पोल खुली. मामले में नोवामुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.